उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में खोराबार क्षेत्र मे स्कूली छात्राओ पर आने जाने वाले शोहदो को अश्लील टिप्पणी करना भरी पड़ गया छात्राओ कि शिकायत पर गुंडे मावलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है बताया जा रहा है खोराबार। क्षेत्र में स्कूल आते-जाते समय छात्राओं पर टिप्पणी करने और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने व मारपीट करने के मामला सामने आया है। पीड़ित भाई ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि बेटी अपने सहेलियों के साथ स्कूल आती-जाती है। इस दौरान रास्ते में जंगल चवरी केवटान टोला निवासी सोनू, हिमांशु, बबलू और नौ अज्ञात लड़के अभद्र टिप्पणी करते हैं। उसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करते हैं। बेटे ने उन लड़कों को ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने मिलकर उसे पीट दिया। इससे वह घायल हो गया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर खोराबार पुलिस ने तीन नामजद व नौ अज्ञात शोहदों पर केस दर्ज किया है।पुलिस मामले कि छानबिन कर रही है