उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैपियरगंज। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। मंगलवार को अधिकारियों ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसील प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि इन सभी अधिकारियों के स्थानांतरण तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, न्यायालय में तहसीलदार ने न्यायिक कार्य किया और एक मामले में स्थगन आदेश भी दिए।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण यादव व मंत्री कमलेश कुमार ने कहा कि आंदोलन नियम व प्रक्रिया विरुद्ध आदेश व भ्रष्टाचार के विरुद्ध है। जिले के सभी बार एसोसिएशन को पत्र भेजकर सहयोग मांगा गया है। राजस्व परिषद को शिकायती पत्र भेजकर एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।