उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सहजनवां ब्लाॅक के बरौली गांव में खड़ंजा मरम्मत कराए बिना मद में 35 हजार रुपये खाते से निकाल लेने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर डीडीओ ने बीडीओ से मामले की जांच कराई तो पुष्टि हुई। हालांकि शिकायत कर्ता जांच से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं।जानकारी के मुताबिक, बरौली गांव के अमरजीत ने बीते अप्रैल माह में मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि गांव में वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य वित्त और 15वें वित्त से कराए गए कार्यों में अनियमितता की गई है। उन्होंने गाव में खड़ंजा मरम्मत, अंडर ग्राउंड नाली, इंटरलॉकिंग सहित पांच कार्यों की जांच कराने की मांग की थी। इसपर डीडीओ संदीप सिंह ने सहजनवां बीडीओ रमेश शुक्ला से गांव में जाकर स्थलीय जांच कराई तो बाबूराम के घर से मुख्य सड़क तक खड़ंजा की मरम्मत कराए बिना ही उस पर 35140 रुपये निकाले जाने की पुष्टि हुई।शिकायतकर्ता अमरजीत ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें नहीं बुलाया गया। सिर्फ दो कार्यों की जानकारी दी गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह जांच रिपोर्ट से सहमत नहीं है। उन्होंने पुनः शिकायत की बात कही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे