महोबा ज़िले के एक किराना गोदाम मे आग लग गयी आग लगने से तीन लोग झुलस गए किराना दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखो का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। महोबा मे बुडेरा रोड स्थित किराना दुकान के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई कस्बा पनवाड़ी निवासी मुन्नीलाल अग्रवाल का तीन मंजिला मकान है। उसी में किराना की दुकान और गोदाम बनाए थे। मुन्नीलाल और पुत्र ऋषिराज मंदिर गए थे और मकान में ताला लगा था। तभी मकान से आग की लपटें और धुएं का गुबार उठने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आग बुझाने और सामान बाहर निकालने के दौरान इन्वर्टर की बैटरी फटने से तीन लोग घायल हो गए। गोदाम में रखा रिफाइंड 200 गत्ता, शक्कर 100 बोरा से ज्यादा, तेल सहित कीमती सामान जलकर राख हो गया। गोदाम के मालिक को यह पता नहीं चला की आग लगी कैसे पुलिस छानबीन कर रही हे