उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती से एक युवक ने दोस्ती कर उसके साथ संबंध बनाए और निर्वस्त्र कर फोटो खींचे और उन्हें वायरल कर युवती की शादी को तुड़वा दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री एक युवक अभिषेक पुत्र विशंभर निवासी जैतपुर से किसी तरह संपर्क में आ गई और बातचीत करने लगी थी। धोखेबाज युवक अभिषेक ने पुत्री को किसी तरह बहला फुसलाकर झांसे में लेकर पुत्री को निर्वस्त्र कर उसके फोटो और वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
जैसे-तैसे पुत्री की शादी तय हो गई तो आरोपी युवक 50 हजार रुपए की मांग करने लगा। नहीं देने पर लड़के वालों के यहां पुत्री के फोटो और वीडियो भेजिए जिससे पुत्री की शादी टूट गई। जिसके कारण पुत्री का जीवन खराब हो गया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।