आजमगढ़ देवरिया गांव निवासी युवक से प्रेम प्रपंच चल रहा था। प्रेमिका कुछ दिनों पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इस पर उसके भाई ने अहरौला थाने पर प्रेमी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था बुधवार को पुलिस ने प्रेमिका को खोज निकाला। इसके बाद उसे लेकर प्रेमी के घर पहुंची, जहां प्रेमी तो नहीं मिला पता चला की बुधवार को उसकी सगाई होनी हे पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया प्रेमी की सगाई टूट गई।वहीं प्रेमिका थाने पर प्रेमी के साथ ही विवाह करने की बात पर अड़ी रही। देर शाम पुलिस ने युवती को मेडिकल कराने के साथ ही मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान के भेजवा दिया।प्रेमी का अभी कुछ पता नहीं चला हे पुलिस जांच मे जुटी हे
Very interesting information!Perfect just what I was searching for!Expand blog