उत्तर प्रदेश के गाजीपुर मे भदौरा रेलवे स्टेशन पर एक विवाहिता की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह मोबाइल फोन से बात करते हुए रेलवे लाइन पार कर रही थी। आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार महिला मोबाइल फोन से बात करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म दो पर जा रही थी कि अचानक पीछे से अप प्लेटफार्म से एमटी कोच्चि आनंद विहार ट्रेन की चपेट में आ गई। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस दिलदारनगर को दी। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन से डायल किए गए नंबर को सर्च करने के बाद उसकी पहचान गहमर थाना के सेवराई गांव निवासी दिनेश सिंह की पुत्री पुष्पा (23) के रूप की। सूचना पर विवाहिता के पिता दिनेश सिंह पहुंचे। आरपीएफ दिलदार नगर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे