उत्तर प्रदेश के गाजीपुर मे करमपुर गांव निवासी उत्तम सिंह को 23 मई से एक जून तक ओमान में होने वाली जूनियर एशिया कप हाकी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही भारतीय टीम का दूसरी बार कप्तान बनाया गया है। कुछ दिन बाद ही उत्तम को हाकी टीम की कप्तानी दोबारा मिलना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि मिलने जैसा है।मेघबरन स्टेडियम के संचालक ठाकुर अनिकेत सिंह ने बताया कि मलेशिया में संपन्न सुल्तान जोहोर कप हाकी चैंपियनशिप में भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी, तब भारतीय टीम के कप्तान उत्तम सिंह ही थे।खबर से परिजनों एवं पूरे गांव के लोगों में खुशी छाई है। हाकी के प्रशिक्षक इंद्रदेव ने बताया कि अन्य खिलाड़ियों की तरह उत्तम सिंह ने भी बचपन से ही उन्हीं के सानिध्य में रहकर हाकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनका दोबारा भारतीय हाकी टीम का कप्तान बनना हम सब के लिए ख़ुशी की बात है। मेघबरन स्टेडियम के प्रबंधक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि 30 अप्रैल को स्टेडियम के संस्थापक. तेजबहादुर सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई है।