गाजियाबाद समाचार उत्तर प्रदेश गाजियाबाद जिला के साहिबाबाद सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे संकल्प यात्रा के लोगों से अधिकारियों ने कई दौर की वार्ता की, लेकिन उनकी बात नहीं मानी। बाद में तय हुआ कि यात्रा में शामिल लोग एक किमी तक पैदल मार्च कर जाएंगे फिर पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उच्च अधिकारी को ज्ञापन सौंप देगा। दोपहर करीब सवा तीन बजे प्रजापति महासभा के अध्यक्ष दारा सिंह और एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह बात कर रहे थे। तभी किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंक दिया, जिससे हंगामा बढ़ गया। इस पर पुलिस ने सभी को वहां से लाठी फटकार कर खदेड़ दिया।
पुलिस पर बदसलूकी का लगाया आरोप
राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति ने कहा कि 77 वर्षों में समाज के किसी व्यक्ति को विधायक या सांसद का टिकट नहीं मिला। समाज के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से अगर समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं मिला तो प्रजापति समाज के लोग वोट नहीं देंगे। संकल्प यात्रा में शामिल लोगों का कहना है कि हरिद्वार से मेरठ तक संकल्प यात्रा को किसी ने नहीं रोका, मोदीनगर पहुंचते ही पुलिस ने बदसलूकी कर यात्रा को रोकना शुरू कर दिया था। बृहस्पतिवार को मोदीनगर में भी पुलिस ने जबरन यात्रा को रोका था।