उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर जिले में शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर व फरीदपुर गांव में दो युवकों ने गृह कलह से परेशान अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी राजेश पासवान (35) पुत्र राजेलाल ट्रक चालक था।शुक्रवार देर शाम ड्यूटी से लौटने के बाद उसकी परिवारीजनों से घरेलू विवाद हो गया था। जिससे परेशान होकर वह अपने घर के पीछे पेड़ पर फंदे से झूल गया। जानकारी होते ही परिजन उसे फंदे से उतारकर कानपुर देहात के नबीपुर कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी सांसें थम गईं। शनिवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।उधर, फरीदपुर गांव निवासी सैलून दुकान संचालक 27 वर्षीय संदीप ने कमरे के अंदर छत के पंखे पर रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात संदीप घर लौटा तो पत्नी सरोज से कहासुनी हो गई। जिससे नाराज होकर संदीप ने कमरे के अंदर जाकर फांसी लगा ली। सुबह काफी देर तक संदीप कमरे से बाहर नहीं आया, तो पत्नी ने अंदर जाकर देखा।कमरे में संदीप का शव झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर घाटमपुर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि दोनों आत्महत्या के मामलों में परिजनों के मुताबिक घरेलू कारणों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे