उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र घाटमपुर में शिवपुरी पश्चिमी मोहल्ले में इंटर के छात्र ने सोमवार को घर के अंदर पहले गले में फंदा डालकर इंस्टाग्राम पर रील बनाई। रील को अपने अकाउंट पर पोस्ट किया और फिर फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। परिजन उसे खोजते हुए कमरे में पहुंचे तो शव फंदे से लटकता देख चीख पुकार मच गई।रामलखन उर्फ छोटे ठाकुर का छोटा बेटा आर्यन (17) इंटर का छात्र था। परिजन सुबह से आर्यन को खोज रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दोपहर बाद घर की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में जाकर देखा तो पंखे के कुंडे से बंधी रस्सी के सहारे उसका शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास से आर्यन का मोबाइल मिला। आर्यन के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रील में आर्यन एक कुर्सी पर खड़ा और अपने गले में फंदा डाले नजर आ रहा है। इस रील में बैक ग्राउंड गाना हाय अंदर अंदर से टूटा मैं…बज रहा है। वहीं, दो संदेश लिखे हैं, जिसमें से पहले संदेश में किसी के खुश रहने की दुआ मांगी है…। वहीं, दूसरे संदेश में लिखा है गुड बाय जान…सफर पता नहीं ये कौन सा है अब मेरी जिंदगी में.। प्रेम प्रसंग को लेकर आर्यन डिप्रेशन में था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही हे