नई दिल्ली मे जी-20 सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली आए विदेशी राष्ट्राध्यक्ष व मेहमान रविवार सुबह राजघाट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाएंगे। वरिष्ठ पुलिस सूत्रों का कहना है कि पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष जाएंगे। इसके बाद महिला मेहमानों को भेजा जाएगा। मेहमान सुबह साढ़े आठ बजे से राजघाट के लिए जाना शुरू कर देंगे। राजघाट से विदेशी मेहमान सीधे प्रगति मैदान जाएंगे। यहां पर फिर बैठकों का दौर शुरू होगा। बताया जा रहा है अमेरिका के राष्ट्रपति दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से चले जाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजघाट की सुरक्षा पूरी तरह से पुख्ता की गई है। जवान रविवार सुबह से ही राजघाट पर तैनात हो जाएंगे। राजघाट की सुरक्षा के लिए चारों तरफ से दो-दो किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को कई बार राजघाट व आसपास के एरिया की बम खोजी कुत्ते, बम निरोधक दस्ते व अन्य मशीनों से जांच की। पूरे एरिया को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। इन सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम दरियागंज थाने में बताया गया है। इन कैमरों से इलाके पर 24 घंटे पुलिस जवान नजर रख रहे हैं। एनएसजी ने राजघाट की सुरक्षा व्यवस्था को अपनी निगरानी में ले रखा है। रविवार को कंट्रोल एरिया-2 में जाने से बचें विदेशी मेहमानों की आवाजाही को देखते हुए पुरानी दिल्ली के कुछ हिस्से को कंट्रोल एरिया-2 बनाया गया है। 9 और 10 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 10 सितंबर को दो बजे तक ये एरिया कंट्रोल जोन-2 बनाए गए हैं। ये एरिया हैं, डब्ल्यू प्वाइंट ए, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड–पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (राजघाट से गुरु नानक चौक तक), चमन लाल मार्ग (गुरु नानक से) चौक से तुर्कमान गेट, आसफ अली रोड (तुर्कमान गेट से बीएस जेड. मार्ग तक), महाराजा रणजीत सिंह मार्ग (बाराखंभा–टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग से चमन लाल मार्ग पर गुरु नानक चौक तक), महात्मा गांधी मार्ग (दिल्ली– मेरठ एक्सप्रेसवे टी–प्वाइंट से) कश्मीरी गेट तक, आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, हनुमान सेतु, आईएसबीटी. कश्मीरी गेट और सलीमगढ़ बाइपास। रविवार दोपहर दो बजे तक ये मार्ग बंद रहेंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट की ओर ⦁ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड की ओर शांति वन चौक, गीता कॉलोनी की ओर, आईटीओ, विकास मार्ग की ओर राजघाट चौक, जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग की ओर गुरु नानक चौक, मिंटो रोड की ओर आम जनता और वाहन चालकों को सलाह ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें