उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले मे ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी से राजघाट पुल तक की सड़क और पटरी को ठेला-खोमचा मुक्त कराने की अमर उजाला की मुहिम सफल होने लगी है। नगर निगम ने ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी से राजघाट पुल तक ठेला-खोमचे वालों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम एक-एक ठेला-खोमचा वालों तक पहुंची ठेले और खोमचे ट्रांसपोर्टनगर में बने नगर निगम के शेड में शिफ्ट नहीं हुए तो सामग्री को जब्त कर लिया जाएगा। ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी से राजघाट पुल तक सड़क के दोनों तरफ कोई भी ठेला-खोमचा नहीं लगेगा। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पीछे बनाई गई दुकानों में स्थायी तौर पर 280 वेंडरों को शिफ्ट किया जाएगा। ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी से राजघाट पुल के बीच जगह-जगह नो-वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाएं जाएंगे। पुलिस चौकी के पास अतिक्रमण हटाया गया इससे जाम से लोगो को निजात मिलेगी हालाकि बहुत लोग बेरोजगार होगे मजदूर व ठेले वाले लोग परेशान होगे