उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के साथ ठगी की वारदात नहीं रुक रही हैं। अजमेर से आए पर्यटकों के दल को बिच्छू-सांप भगाने के नाम पर चादर 3500 में बेच दी गई। इतना ही नहीं आगरा के एक ब्रांड का 11 किलो पेठा 5600 रुपये और स्थानीय फैक्टरी का जूता दो हजार में बेच दिए। ठगी का पता चलने पर पर्यटक ने पुलिस शिकायत की।पर्यटन थाना के प्रभारी निरीक्षक रीना चौधरी ने बताया कि अजमेर निवासी भैंरूदान अपने छह साथियों के साथ ताजमहल देखने के लिए आए थे। उन्होंने शाम को पुलिस को काल कर बताया कि उन्हें शिल्पग्राम के पास एक रिक्शा चालक मिला। उसने बताया कि वह आगरा का प्रसिद्ध पेठा दिला देगा। वह उसके साथ चल दिए। वह 500 मीटर की दूरी पर एक दुकान पर ले गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे