उत्तर प्रदेश के आगरा के लोहामंडी के कारोबारी पिता-पुत्र ने बेलनगंज में 4 करोड़ रुपये की कीमत के तीन मंजिला मकान का फर्जी तरीके से बैनामा कराने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर उन्होंने 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में थाना न्यू आगरा व थाना ताजगंज में केस दर्ज कराए हैं। पुलिस जांच कर रही है। लोहामंडी के अजीत कुमार जैन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनके चाचा सोनाराम जैन के नाम बेलनगंज पथवारी में तीन मंजिला मकान है। वर्ष 2016 में सोनाराम की मृत्यु के बाद से वह (अजीत) मकान के मालिक हैं। इस मकान का वर्ष 2019 में कूटरचित बैनामा पथवारी की ज्ञानवती, मीरा अग्रवाल, विनोद ठारवानी आदि ने करवा लिया। बैनामा महज 50 लाख रुपये में किया गया, जबकि संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग 4 करोड़ रुपये है। अब आरोपी धमका रहे हैं। वहीं अजीत के बेटे अरिहंत जैन ने भी इन्हीं आरोपियों के विरुद्ध अदालत के आदेश पर न्यू आगरा थाने में केस दर्ज कराया है। अरिहंत का कहना है कि वह वारिस होने के कारण पैरवी कर रहे हैं तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया। पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है।