बिहार में भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र स्थित चंदेरी पंचायत से नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि पास के ही वली अहमद ऊर्फ अन्नू और उसके भाई वसी अहमद उर्फ सिद्धू ने नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
मां ने बच्ची को सबौर थाना क्षेत्र के चंदेरी पंचायत में अपने मायके में छोड़ दिया था। तब से बच्ची अपने ननिहाल वालों के साथ रहती थी। वह एक हफ्ता पहले बकरी को चारा देने पास ही खेत में गई थी। तभी दोनों आरोपी उसे बहला-फुसला कर ले गए और बच्ची से दुष्कर्म किया। वहीं, बच्ची के काफी देर तक न लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। उसके कुछ ही देर बाद बच्ची वापिस अपने घर लौट आई। हालांकि बच्ची ने मामले को लेकर कुछ भी अपने परिवार वालों को नहीं बताया था। गुरुवार की शाम बच्ची जब एक बार फिर खेत की तरफ गई तो उक्त आरोपियों ने उसे हाथियार दिखाकर अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। आरोपियों ने बच्ची से कहा कि अगर दुष्कर्म करने नहीं दोगी तो उसके परिजनों को जान से मार देंगे। तभी परिजनों की नजर जब बच्ची पर पड़ी तो उन लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि आरोपियों ने हाथियार के बूते पीड़िता के परिजनों को भी धमकाने की कोशिश की और परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस मामले की जाच कर रही है