हरियाणा में बाढ़ का पानी जमकर कहर बरपा रहा है। करनाल में बाढ़ के पानी से तालाब का जल स्तर बढ़ गया था। जिसमें किशोर की डूबने से मौत हो गई। करनाल के रसूलपुर कलां में बाढ़ के कारण तालाब भी जलमग्न हो गए है। शुक्रवार देर शाम को किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। जिसके बाद किशोर के शव को बाहर निकाला जा सका। किशोर के तालाब में डूबने के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्हें डर है कि कहीं और अनहोनी न हो जाएं। ऐसे में लोगों ने पुलिस-प्रशासन से पानी की निकासी और लोगों के बचाव की मांग की है। शुक्रवार शाम को घर के बाहर 13 साल का सावन अपने दोस्त के साथ साइकिल चला रहा था। साइकिल चलाते हुए दोनों किशोर तालाब के नजदीक पहुंच गए। जलभराव के चलते तालाब का पता नहीं चल सका। साइकिल के साथ सावन तालाब में गिर गया, जबकि उसका दोस्त तालाब के बाहर गिरा। पानी के बहाव के कारण सावन को तालाब में डूबता देख दोस्त ने शोर मचाया।जिसके बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, मगर डूबे हुए किशोर को नहीं बचा सके। कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने किशोर के शव को बाहर निकाला। किशोर की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे