उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के नयागांव देवरिया स्थित पानी की टंकी पर मंगलवार सुबह पांच लोग चढ़ गए। यह लोग प्रताप नगर हरदोई मार्ग पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंदगी से परेशान हैं। इन लोगों का आरोप है कि पोल्ट्री फॉर्म से निकलने वाली गंदगी के कारण बड़ी संख्या में मक्खियां आ गई हैं। इन मक्खियों के कारण हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पांच लोगों के टंकी पर चढ़ने की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टंकी पर चढ़े लोगों के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन में उक्त पोल्ट्री फार्म को बंद कराने की मांग की गई थी। हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।