उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद ज़िले के मक्खनपुर के पास रूपसपुर में बृहस्पतिवार सड़क हादसे मे तेज रफ्तार कार पलट पलट गई। कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि एक की मौत हो गई।
मक्खनपुर थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि रूपसपुर के समीप बृहस्पतिवार रात 10:30 बजे कार पलटने से हादसा हुआ है। इसमें अजीत (24) की मौत हो गई है। जबकि पकज और मोहित गंभीर रूप से घायल है। तीनों दोस्त फरीदाबाद सेक्टर 21 के रहने वाले हैं। यह लोग कानपुर जा रहे थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस छानबीन कर रही मामले की जांच होगी