उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद। पंडित रामकिशन महाराज इंटर कॉलेज इटौरा की छात्रा करीना यादव ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट की यूपी टेन टॉप सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है। जबकि जिले में वह दूसरे नंबर पर रही है। छात्रा की सफलता पर परिजनों ने खुशी प्रकट की। सदर तहसील के गांव सिकेरा निवासी किसान हरीशंकर की करीना पुत्री हैं। अपनी सफलता का श्रेय परिवार को देती हैं। उन्होंने बताया कि गांव से स्कूल की दूरी आठ किमी है। नियमित रूप से साइकिल से स्कूल जाती थीं। स्कूल के अलावा घर पर सुबह और शाम आठ घंटे पढ़ाई के साथ रिवीजन भी करती थी। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है, तो लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना पड़ता हे