फिरोजाबाद समाचार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद मे एक नया कैंसर अस्पताल खुल गया हे जिसमे आधुनिक नयी तकनीक द्वारा इलाज होगा टूंडला टोल प्लाजा स्थित कैंसर अस्पताल में शुक्रवार को एडवांस लीनियर एक्सेलरेटर मशीन का शुभारंभ समाजसेवी शीलावती जैन व हेमलता जैन ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि नरेश जेन, मुकेश जैन ओसवाल पब्लिकेशन आगरा ने बताया कि कैंसर अस्पताल में एडवांस लीनियर एक्सेलरेटर मशीन सेठ पदमचंद्र-प्रेमचंद्र जैन की पुण्यस्मृति में प्रदान की गई है।
यह मशीन पूरे उत्तर प्रदेश में नया मॉडल है। इसमें सभी कैंसर के इलाज किए जा सकते हैं। डाॅ. आनंद शर्मा व डाॅ. विनोद शर्मा ने बताया कि रेडियोथेरेपी विभाग में जल्द ही एडवांस लीनियर एक्सेलरेटर से इलाज शुरू हो जाएगा। इससे मरीजों को रेडिएशन से होने वाले साइड-इफेक्ट कम झेलने होंगे।फिरोजाबाद हाईवे पर टोल प्लाजा के पास निकट स्थित कैंसर अस्पताल में एडवांस लीनियर एक्सेलरेटर मशीन का शुभारंभ किया गया। इस अस्पताल में अब एक ही छत के नीचे मरीजों को कैंसर का सस्ता इलाज मिल सकेगा।