उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार शाम मक्खनपुर क्षेत्र में खैरगढ़ निवासी बाइक सवार 48 वर्षीय सतीश से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि उन पर धारदार हथियार से भी वार किया। घायल का सरकारी ट्रामा सेंटर पर इलाज कराया गया। खैरगढ़ निवासी चूड़ी ठेकेदार ने बताया कि वह अपने पिता को एक काम से 70 हजार रुपये लेकर फिरोजाबाद बुलाया था। शाम को वह बाइक से आ रहे थे। इस बीच मक्खनपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। सोनू ने बताया कि हमलावर नारखी क्षेत्र के गांव के निवासी हैं। इस बारे में इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है।।पुलिस जांच मे जुटी हे