उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद। विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज के ब्लड़ बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 15 यूनिट रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह, प्रभारी सीएमओ डा. केके वर्मा, एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने फीता काटकर किया। डा. अशोक कुमार ने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी शाखा जनता की सेवा के लिए कार्य कर रही है। रक्तदान स्वस्थ व्यक्ति के लिए आवश्यक है। इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं, बल्कि रक्तदान के फायदे भी हैं। आमजन भी रेडक्रास से जुड़कर सेवा के कार्य कर सकते हैं। शिविर में डॉ. शैलेंष कुमार, सौरभ यादव, कृष्णगोपाल, निकेता पचौरी, विनय प्रकाश आदि ने भी रक्तदान किया। इस दौरान जितेंद्र वर्मा, विशाल तिवारी शामिल रहे