उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में टूंडला। पांच दिन पूर्व गांव बन्ना में गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पत्नी द्वारा आरोपी बनाए युवक के माता और पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक के माता-पिता को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।थाना क्षेत्र के गांव बन्ना निवासी रविकांत यादव ने 21 अप्रैल को जमीन के बंटवारे को लेकर हो रहे गृह क्लेश पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतक की पत्नी जूली ने सास कश्मीरी देवी, ससुर सुरेशचंद्र उर्फ पप्पू यादव और दो देवरों के विरुद्ध जमीन के बंटवारे को लेकर पति को प्रताड़ित किए जाने पर पति द्वारा आत्महत्या करने का मामला दर्ज कराया था।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे। मंगलवार सुबह नौ बजे करीब आरोपी मृतक के पिता सुरेशचंद्र उर्फ पप्पू यादव और मां कश्मीरी देवी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।