उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद ज़िले के शिकोहाबाद मे हाईवे पर आरौंज की पुलिया के समीप स्थित एक रेस्तरां पर दोस्त के साथ बैठे युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली रेस्तरां पर बैठे एक दूसरे युवक की बांह में लग गई। गोली लगते ही रेस्तरां पर अफरा-तफरी मच गई। जसराना के गांव नूरपुर संजैती निवासी अभिषेक माथुर (18) अपनी बहिन कांस्टेबल सुकलेश के साथ पनकी में रहता है। विगत 21 मार्च को वह गांव आया था। अभिषेक के पिता बालकृष्ण माथुर ग्राम प्रधान हैं। सोमवार को अभिषेक अपने दोस्त अभी गुप्ता निवासी सड़ामई मक्खनपुर के साथ आरौंज की पुलिया के समीप स्थित एक रेस्तरां आया था। तभी एक बाइक पर तीन युवक आए और उन्होंने जान से मारने की नीयत से अभी पर फायर किया। लेकिन गोली अभी के न लग कर अभिषेक की बांह में धंस गई। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर थाना आए।सौरभ ने अभी पर फायर किया था, लेकिन फायर गलत दिशा में मुड़ गया और गोली अभिषेक के लग गयी पुलिस की छानबीन चल रही हे