उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के कटरा बाजार में 11 हजार की विद्युत लाइन से निकली चिंगारी ने तबाही मचा दी। कटरा बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। दूसरी मंजिल पर लगी आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती थीं। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कटरा बाजार में विनय माधव की इलेक्ट्रॉनिक्स की माधव रेडियोज के नाम से दुकान है। दुकान के सहारे से जा रहे 11हजार के तार से निकली चिंगारी से आग लग गई। तीसरी मंजिल में रखे गत्ते ने आग पकड़ ली, जिससे दूसरी मंजिल में रखा सामान भी जल उठा। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे