उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शिकोहाबाद में मंगलवार को फिरोजाबाद के दक्षिण थाने के मोहल्ला भीम नगर के एक युवक ने शिकोहाबाद की भूड़ा नहर के पुल से छलांग लगा दी। युवक के नहर में कूदने की जानकारी होते ही एसपी सिटी सहित बड़ी संख्या में थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आगरा से पीएसी गोताखोरों को बुलाया। युवक की तलाश की जा रही है।थाना दक्षिण के मोहल्ला भीमनगर गली नंबर तीन निवासी गुलाब सिंह चूड़ी का काम करते हैं। गुलाब सिंह के चार बच्चों में दूसरे नंबर का संजय जाटव (22) है। पुलिस का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिकोहाबाद की भूड़ा नहर के पास एक युवक मोबाइल हाथ में लेकर बात करता दौड़ता हुआ आया। उसने भूड़ा नहर पुल से छलांग लगा दी। युवक को नहर में कूदता देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। लेकिन तब तक युवक नहर में कूद गया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया लेकिन तेज बहाव होने के कारण गोताखोर नहर में नहीं उतरे। इसके बाद आगरा पीएसी के गोताखोरों को सूचना दी। चार बजे गोताखोर नहर पर युवक की तलाश के लिए उतरे। शिकोहाबाद के प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि करीब दो बजे कंट्रोल रुम से मुझे सूचना मिली थी कि एक युवक नहर में कूदने जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू करा दी है। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक नहर में कूद कर आत्महत्या करने वाला है। सूचना पर थाना पुलिस और अन्य पुलिस को सक्रिय किया, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, युवक नहर में कूद चुका था। तलाश की जा जारी है। उन्होंने बताया कि युवक का अपने परिवार और चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा था। गृह कलह से तंग आकर उसने नहर में छलांग लगा दी है। युवक के नहर में छलांग लगाने के बाद क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि युवक को पुलिस पकड़ कर शिकोहाबाद ला रही थी। तभी युवक ने जीप से मौका मिलते ही नहर में छलांग लगा दी। बताया जाता है कि युवक के पिता पर मुकदमा दर्ज हैं, जिसकी वजह से युवक को पुलिस हिरासत में लेकर आ रही थी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे