राजधानी पटना मे एक साथ तीन जगह आग लगनेसे ग्रामीण इलाके मे गरमी आते ही आग की घटनाएं बढ़ गई हैं। ग्रामीण इलाकों से तो खबरें आ रही थीं, लेकिन गुरुवार को राजधानी पटना में लगभग एक ही समय तीन महत्वपूर्ण इलाकों में एक साथ आग लगने की जानकारी से अग्निशमन दस्ता भी परेशान हो गया। इधर गया तो उधर की खबर आई। इनमें एक सरकारी भवन है, दूसगरमी आते ही आग की घटनाएं बढ़ गई हैं। ग्रामीण इलाकों से तो खबरें आ रही थीं, लेकिन गुरुवार को राजधानी पटना में लगभग एक ही समय तीन महत्वपूर्ण इलाकों में एक साथ आग लगने की जानकारी से अग्निशमन दस्ता भी परेशान हो गया। इधर गया तो उधर की खबर आई। इनमें एक सरकारी भवन है, दूसरा पुलिस मुख्यालय के पीछे का हिस्सा और तीसरा राजवंशीनगर में सरकारी अस्पताल की तरफ गैस गोदाम के पास। राजधानी के तीन जगहों पर आगलगी की घटना से पूरा शहर धुएं से भर गया। धुआं ऐसा कि वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी काफिले के साथ एक जगह पहुंच गए।