उत्तर प्रदेश के झांसी बसरेहर। थाना क्षेत्र के बरेली हाइवे मार्ग पर अमृतपुर गांव के पास पंचर खडे़ ऑटो में पीछे से तेज गति से आ रही कार ने टकर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए। टक्कर लगने से कार चालक भी उसमें फंस गया। हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में फंसे चालक को बाहर निकाला। सभी को उपचार के लिए सीसचसी भेजा गया है। एक ऑटो चालक सवारियां लेकर शहर की ओर जा रहा था। तभी ऑटो अचानक पंचर हो गया। चालक ने उसे अमृतपुर के पास रोड के किनोर खड़ा कर लिया। तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार के चालक ने लापरवाही के साथ कार को चालाकर ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो में सवार काजल व प्रांजल पुत्री विमलेश निवासी मूंज रम्पुरा थाना चौबिया, मुन्नी बेगम पत्नी नसरुद्दीन निवासी अमृतपुर व दो अन्य घायल हो गए। वही कार में सवार चालक गिरेन्द सिंह पुत्र कनौजी लाल निवासी शादीपुरा थाना चौबिया करीब आधे घंटे तक कार में फंसा रहा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खिड़की को काटकर बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस सीएचसी भेजा गया जहां से हालत नाजुक होने के कारण घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे