बिहार के भागलपुर में पीरपैंती प्रखंड स्थित पहाड़ के तलहटी में बसे शामपुर गांव में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 35 घर जलकर राख हो गए। जब तक ग्रामीण और दमकल की टीम मिलकर आग पर काबू पाते तब तक 35 घर जलकर राख हो गए। काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घर में रखा कोई भी समान नहीं बचाया जा सका। आग लगने से दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े मवेशियों की भी मौत हो गई। इस आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है।
बीते दिनों नवगछिया अनुमंडल में आग लगने की घटना से सैकड़ों घर और दुकानें जलकर खाक हो गईं थी। उस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी। साथ ही जान माल का भी नुकसान लोगों को झेलना पड़ा था।
हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि गांव के पीछे सूखे पत्तों में किसी तरह की चिंगारी से भीषण आग लगी है। स्थानीय लोगों की मानें तो जिन घरों में भीषण आग लगी है। उनमें शादी की तैयारियां हो रही थी। रमजान के बाद बेटियों की शादी होनी थी। सारे सपने एक झटके में आग में जल गए। अधिकांश अग्नि पीड़ित रोजे में हैं। रोजेदार भी सड़क पर आ गए। अभी न तो उनके रहने के लिए कोई ठिकाना है और न ही खाने को रोटी। ऐसे में भूखे-प्यासे रोजेदार किस प्रकार गुजारा करेंगे।