नैनीताल मे एक गद्दो के सोरूम मे आग लग गयी रेल्वे बाज़ार की एक दुकान मे आग लग गयी दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गई। विकराल हुई आग ने पड़ोस में संचालित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को भी जद में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो गया था।हल्द्वानी में 10-11 वर्षों से वे गद्दों की बिक्री का काम कर रहे हैं। उन्होंने रेलवे बाजार-ताजचौराहा मार्ग पर पवन जायसवाल के मकान में नीचे बनी दुकान को किराए पर लिया था।
हल्द्वानी के रेलवे बाजार में गद्दे की दुकान में लगी आग को बुझाए जाने के बाद जले सामान को बाहर निकाला गया
हल्द्वानी एक ही दुकान के दो हिस्से करके निचले हिस्से में दुकान और ऊपरी हिस्से में गोदाम बना रखा था।सुबह आग दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी थी।इसी दौरान दमकल टीम की दो गाड़ियों के साथ सीएफओ संजीवा कुमार भी मौके पर पहुंचे। दमकल टीम ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया।दुकान में लाखों का माल भरा था। वहीं आग की जद में आई कुमाऊं रेडियोस के मालिक रोहित कुमार ने बताया कि आग की चपेट में उनकी जो दुकान आई वह उनकी मुख्य दुकान थी। दुकान की ऊपरी मंजिल पर लगी आग में लाखों का माल जल गया है।