बिहार के बोधगया में मंगलवार दोपहर को सब्जी मंडी की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग की इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने और भी कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दुकान में रखे कई गैस सिलेंडर भी फट गए। जोर की आवाज के साथ लगी आग के कारण चीख-पुकार मच उठी। देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। पांच से छह मोटरसाइकिलें भी जलकर राख हो गईं। आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ती ही रही।
स्थानीय महिला दुकानदार ने बताया कि अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आक्रामक रूप ले लिया। सूचना देने के घंटों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान हम लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुआ। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। सूचना देने के बाद भी पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।