औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के पसईपुर,केशमपुर में बुधवार की रात संदिग्ध हालातों में गोली लगने से डिलीवरी ब्वॉय की मौत के मामले में पुलिस आत्महत्या व हत्या के कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू की है।इधर गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। दोपहर बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पसईपुर केशमपुर निवासी तेज सिंह कुशवाह के बेटे शिव महेंद्र(35) का शव गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा।वृद्ध पिता तेज सिंह व भाई हरिराम का बुरा हाल रहा। ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में शिव महेंद्र का गांव के बाहर खेतों पर अंतिम संस्कार किया। इधर पुलिस ने गोपालपुर से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की गहराई से छानबीन शुरू की है। गुरुवार को अंतिम संस्कार के बाद फफूंद पुलिस गांव पहुंची।