उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे भोरकला गांव में बुधवार शाम एक युवती की शादी से पहले उसके पिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर पहुंची मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई गई है। हालांकि होने वाले दामाद ने हत्या का आरोप लगाया है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकला गांव निवासी गंगेश दुबे (42) सूरत में रहकर साड़ी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता रहा। वह एक पखवारे पहले ही सूरत से घर आया था। गंगेश चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। परिजनों ने बताया कि गंगेश की चार बेटियां है। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है।