उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर ज़िले मे हुसैनगंज। शटरिंग खोल रहे मजदूर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना क्षेत्र के जमरावां निवासी राम भवन कोरी का बेटा दीपक (27) शटरिंग लगाने में मजदूरी करता था। मंगलवार को बारह मील चौराहे के पास एक मकान की शटरिंग खोल रहा था। मकान के बगल से 11 हजार की लाइन निकली है। शटरिंग का आउटर खोलते समय बिजली की लाइन में छू गया, जिसमें मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गया। साथ में काम कर रहे मजदूर उसे सीएचसी ला जा रहे थे, तभी रास्ते में मजदूर ने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। मां मीना देवी व पांच साल का बेटा देवा का रोकर हाल बेहाल है। मजदूर दो भाई थे, जो दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे