उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर बिंदकी। गेहूं कतराई के दौरान खेत में सोए भाइयों पर शनिवार रात अनियंत्रित ट्रैक्टर चढ़ गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से दोनों को कानपुर हैलट रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के जबरापुर गांव निवासी फूलचंद्र परिवार को लेकर गेहूं कतराई में गए थे। उनके पुत्र ललित (13) और अमन (10) खेत में ही सो गए। खेत पर गेहूं लादते समय ट्रैक्टर पीछे की ओर जाने लगा। उसी में दोनों ट्रैक्टर की जद में आ गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ट्रैक्टर ट्राली के टायर से दोनों के पैर कुचल गए। हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक देख सीएचसी से दोनों को हैलट रेफर किया गया।कोतवाली के दरवेशाबाद उपकेंद्र के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में जाफरगंज थाने के देवरी निवासी ट्रैक्टर चालक आलोक मिश्रा दबने से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की चमबीन कर रही हे