उत्तर प्रदेश के फतेहपुर। जहानाबाद क्षेत्र में मुगलमार्ग हाईवे पर चिल्ली मोड़ के पास मंगलवार दोपहर टैंकर की टक्कर से 10 लोगों की मौत हुई थी। इसके एक मृतक की शिनाख्त तीसरे दिन भी नहीं हो सकी है। पुलिस ने औरैया जिले के फंफूद क्षेत्र के दौलतपुर निवासी टैंकर चालक विजयी उर्फ गुड्डू राठौर को गिरफ्तार किया है। मामले के विवेचक राजेश कुमार सिंह ने बयान दर्ज किए। बयान में चालक ने बताया कि वह टैंकर लेकर बिंदकी से बुलंदशहर के खुर्जा जा रहा था। रास्ते में उसे घर में रुकना था। चिल्ली मोड़ के पास उसने एक डंपर को ओवरटेक किया। तभी सामने से ऑटो आ गया और टैंकर की ऑटो से टक्कर हो गई।पुलिस ने बयान के बाद चालक को बिंदकी ग्राम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपी की लापरवाही से 10 मौत होने का अभियोजन की ओर से तर्क रखा गया। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश बताकर चालक को जमानत दे दी। विवेचक ने बताया कि चालक को रास्ते में घर पर रुकना था। इसी वजह से तेज रफ्तार में जा रहा होगा। टैंकर और चालक दोनों पकड़े जा चुके हैं। पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी। चालक ने यह भी बताया कि हादसे के बाद टैंकर छोड़कर कानपुर सजेती के नौरंगा तक करीब 10 से 11 किलोमीटर पैदल भागा था। नौरंगा से बस में बैठकर घर पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे