उत्तर प्रदेश के फतेहपुर। पत्नी के प्रेमी ने कनपटी में तमंचा लगाकर पति और सास की पिटाई की। वहीं, पत्नी संदूक का ताला तोड़कर जेवर और नकदी लेकर चली गई। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।मलवां थाना क्षेत्र के अस्ता गांव निवासी मो. अनीस ने एफआईआर में बताया कि सात साल पहले ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ निवासी नसीमा से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी गांव के रहने वाले हैदर उर्फ जाकिर से फोन में बातचीत करने लगी। कई बार समझाने के बाद भी पत्नी अपनी आदतों से बाज नहीं आई। उसकी पत्नी 15 जनवरी 2023 को बच्चों को लेकर हैदर के साथ मायके चली गई।उसने पत्नी से फोन में बातचीत की। उसे आने को बोला। इसके बाद नौ फरवरी 2023 को पत्नी नसीमा अपने पिता रहीश, मां रहीशुन, प्रेमी हैदर और नूरी बेगम के साथ असलहों से लैस होकर घर आई। घर में घुसते ही गाली गलौज कर उसे और मां को मारने पीटने लगे। विरोध करने पर हैदर ने उसकी कनपटी में तमंचा सटा दिया। गोली मारने की धमकी दी। नसीमा संदूक का ताला तोड़कर डेढ़ लाख के जेवर और 90 हजार नगद लूट ले गई। मामले की शिकायत पुलिस से की। कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। पुलिस मामले की जांच कर रही हे