उत्तर प्रदेश के फतेहपुर। बिंदकी। पांच दिन से लापता युवक का सोमवार शाम कुएं से शव बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली क्षेत्र के कमरापुर गांव निवासी बैजनाथ विश्वकर्मा का पुत्र जयप्रकाश (20) पांच दिन पहले घर से गांव में घूमने निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजन खोजबीन में जुटे थे। चरवाहे दुर्गंध आने पर शाम को गांव किनारे कुएं के पास पहुंचे। कुएं में शव उतराता देख चरवाहों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव बाहर निकाला। परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह कैसे में कुएं में गिरा है, यह नहीं समझ आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे