उत्तर प्रदेश के फतेहपुर। थाने की पीआरवी में तैनाती एक सिपाही पर मंगलवार को हंगामा करने का आरोप लगा। मामले में थानाध्यक्ष ने छुट्टी से लौटे सिपाही को ड्यूटी ज्वाइन कराने से पहले ही लाइन भेज दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि जनता के प्रति व्यवहार अच्छा न होने के कारण ड्यूटी ज्वाइन नहीं कराई गई। एक सिपाही का कुछ माह पहले थाने से स्थानांतरण हो गया था। इसके बाद उसकी थाने की ही पीआरवी में पोस्टिंग हो गई। सिपाही मंगलवार को छुट्टी से लौटकर थाने पहुंचा। ड्यूटी ज्वाइनिंग से पहले एक परिचित के व्यक्ति से कस्बे में सिपाही की मुलाकात हुई। दोनों ने शराब पी। चर्चा है कि सिपाही किसी बात पर युवक से नाराज हो गया। सिपाही युवक को थाने ले गया और शांति भंग के आरोप में हवालात में बंद करा दिया। इस बात का वीडियो भी युवक के बयान का सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है। इस दौरान सिपाही पर आरोप है कि थाने में हंगामा किया। मामला बिंदकी सीओ सुशील दुबे के पास पहुंचा। उन्होंने थानाध्यक्ष से सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट मांगी है। थानाध्यक्ष किशन सिंह ने बताया कि हंगामे की बात नहीं है। सिपाही का जनता के प्रति अच्छा व्यवहार न होने की शिकायत थी। इसी वजह से छुट्टी से लौटने पर सिपाही को ड्यूटी ज्वाइन नहीं कराई गई। उसे लाइन भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे