उत्तर प्रदेश के फतेहपुर। बांदा-टांडा हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बुधवार सुबह बाइक सवार किसान की मौत हो गई। कुछ दूरी पर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा तक हाईवे पर जाम लगाकर नाराजगी जताई। पुलिस ने समझा बुझाकर भीड़ को शांत कराया। राधानगर थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी किसान सुनील पांडेय (36) बुधवार सुबह बाइक से शहर किसी काम से जा रहे थे। थानाक्षेत्र के मदरियापुर के पास सामने आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही सुनील की मौत हो गई। हादसा के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और जाम लगा दिया। सूचना पर राधानगर प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों को ट्रक पकड़े जाने की खबर दी। पुलिस ने हर संभव कार्रवाई का परिवार को आश्वासन दिया। करीब आधा घंटे बाद पुलिस यातायात बहाल करा सकी। मृतक के बड़े भाई सुधीर पांडेय ने बताया कि सुनील पहले ज्वालागंज स्थित पेट्रोल पंप में सेल्समैन का काम करता था। पंप बंद होने से उसकी नौकरी चली गई थी। इसके बाद घर में कृषि कार्य करता था।वह अपने पीछे पत्नी सरिता, बेटी पूस (5),बेटा बिट्टू (6) को छोड़ गया है। परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है। मृतक तीन भाइयों सुधीर, धीरेंद्र में दूसरे नंबर का था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे के बाद चालक कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर भाग निकला था। ट्रक थाने लाया गया है। ट्रक नंबर के आधार चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे