उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास में ओवर ब्रिज के ऊपर सुबह लगभग पांच बजे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रक कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रहा था। जब तक ड्राइवर गाड़ी को खड़ा कर पाता, तब तक सारे सिस्टम फेल होने से ट्रक डिवाइडर से जा टकराया।अपने आप को आग की लपटों में घिरता देख ड्राइवर और खलासी ने कूदकर जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार, चालक रामू कुमार अपने खलासी अंशुल के 41 टन गेहूं लाद कर कासगंज से दानकुनी कोलकाता जा रहा था। इस दौरान पश्चिमी बाईपास के ऊपर चढ़ते ही गाड़ी की स्टेयरिंग फेल होने लगी।ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक ट्रक डिवाइडर में जा टकराया। ट्रक में आग की लपटे उठने लगीं। देखते ही देखते ट्रेलर में भयंकर आग का प्रकोप छा गया। सुबह की वजह से आवागमन कम था। ड्राइवर और खलासी ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।ग्रामीणों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी घटनास्थल पर लगभग 10 मिनट में ही तत्परता दिखाते हुए पहुंच गई।हाईवे के दोनों तरफ आवागमन रोका गया
गाड़ी में सवार पेट्रोलिंग ऑफिसर बाबूलाल ड्राइवर सतीश सिंह और हेल्पर सुखवीर सिंह ने बताया कि गाड़ी में आग लगते ही थरियांव पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दूसरी गाड़ियों में आग ना लगे इसके लिए हाईवे को पुलिस के आने तक दोनों तरफ का आवागमन रोका गया।