उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर ज़िले मे कुछ लोग एक लड़की को परेशान कर रहे थे फतेहपुर जिले के खागा में छेड़खानी से तंग आकर कॉलेज छोड़ने वाली छात्रा के मामले में पुलिस ने शनिवार को युवक और उसके पिता पर मुकदमा दर्ज किया है। युवक के पिता पर छात्रा के परिवार को धमकाने का आरोप लगा है। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को गुरुवार को पड़ोसी युवक के खिलाफ शिकायत की थी। बेटी इंटर प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा है जिसको को मोहल्ले का राहुल परेशान करता है। रास्ते में बेटी से साथी युवकों के साथ छेड़खानी करता है व गलत इशारे करके हाथ तक पकड़ लेता है। उसकी इन हरकतों से परेशान होकर बेटी ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है। इसकी शिकायत राहुल के पिता ओमप्रकाश से की गई थी, तो उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। मामले की छानबीन कर जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा