उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बकेवर थाना क्षेत्र में जहानाबाद-चौडगरा स्टेट हाईवे पर एक डंपर पलटने से चालक की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त डंपर जहानाबाद से आरसीसी गिट्टी लेकर चौडगरा की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है एआरटीओ पीछा कर रहे थे। जैसे ही एआरटीओ ने डंपर के पास अपनी गाड़ी लगाई, तो डंपर चालक ने घबराकर गाड़ी कच्ची पटरी पर उतार दिया। इससे डंपर पलट गया और चालक दब गया। मृतक चालक भवानी (25) दीन पुत्र मूलचंद ग्राम मकरांव थाना मौदहा जिला हमीरपुर का निवासी है। खलासी अरविंद पुत्र जगप्रसाद निवासी सखई जिला छतरपुर के अनुसार मृतक चालक उसका बहनोई है। क्रेन बुलवाकर पुलिस ने ट्रक को बाहर तब जाकर चालक का शव निकल पाया। खलासी का कहना है कि एआरटीओ पीछे से आ रहे थे। बगल से गाड़ी लगा दी, जिससे डंपर पलट गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे