उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बांदा-कानपुर हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कोचिंग से घर लौट रहा था। हादसे की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव कर और हाईवे को जाम कर दिया।वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को समझाकर करीब दो घंटे बाद किसी तरह जाम खुलवाया गया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ललौली कस्बे के निवासी याकूब खान का बेटा अरशद खान (8) 8:30 बजे कोचिंग पढ़कर पैदल घर लौट रहा था।तभी बांदा-कानपुर हाईवे पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार खाली ट्रक ने छात्र को कुचल दिया और करीब 20 मीटर तक उसको घसीटते हुए चला गया। इससे छात्र की मौके पर मौत हो गई और उसका शव क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक छोड़कर मौके से भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों का हंगामावहीं, घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव कर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। मृतक छात्र मदरसा अलहेरा ललौली में कक्षा दो का छात्र था। बेटे की मौत से मां ताहिरा बानो और पिता याकूब खान का रो-रोकर बुरा हाल है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक अपने दो भाइयों जीशान (5)और शाद मोहम्मद (3)से बड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे