उत्तर प्रदेश के कानपुर प्रयागराज हाईवे पर चोरी से डीजल खरीद फरोख्त करने का भंडाफोड़ हुआ है। पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने डीजल टैंकर की सील तोड़ने के उपकरण, कीप, डीजल भरे ड्रम बरामद किए हैं। मामले की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई है। पूर्ति विभाग की टीम थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंची है।
थाना क्षेत्र के दुर्गागंज गांव के हाईवे पर बड़ाहार इंटर कालेज की जमीन है। जमीन पर एक कमरा बना हुआ है। उसी जगह पर औंग के पेट्रोल पंप मालिक राजेश शुक्ला रविवार दोपहर डीजल टैंकर को संदिग्ध हालत में खड़ा देखकर रुके। उन्हें देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई। चालक मौके से करीब 100 मीटर दूर टैंकर छोड़कर भाग निकला। कमरे में मौजूद लोग भी भाग निकले। खदरा पेट्रोल पंप के मालिक दिनेश शर्मा, औंग से मनोज बाबा, रईस अहमद और थाना पुलिस पहुंची। कमरे में डीजल टैंकर सील तोड़ने का उपकरण, पाइप, कीप और डीजल भरा ड्रम बरामद हुआ। टैंकर कानपुर बर्रा निवासी शशि तिवारी का था। मालिक का बड़ा भाई अनुराग तिवारी मौके पर पहुंचा। टैंकर मालिक ने बताया कि चालक टैंकर लेकर फतेहपुर में सप्लाई देने जा रहा था। पंप मालिक राजेश शुक्ला ने बताया कि हाईवे पर टैंकर चालक चोरी से डीजल बेचते हैं। हाईवे पर कई जगहों पर खरीद फरोख्त की जाती है। उन्हें संदिग्ध जगह पर टैंकर दिखा तभी कार रोकवाई भाड़ा वाहनों के चालक हाईवे पर अवैध कारोबार करने वाले होटल, कबाड़ दुकानों समेत अन्य चिह्नित अड्डों को पहचानते हैं। चालक इन चिन्हित स्थानों पर चोरी से डीजल, सरिया, कोयला, तांबा, पीतल, एल्युमिनियम समेत अन्य सामान चोरी से बेचते हैं। दो साल पहले इसी तरह मलवां थाना क्षेत्र हाईवे पर डीजल चोरी का रैकेट तत्कालीन एसपी की छापामारी पर भांडाफोड़ किया था। तीन माह पहले कल्यानपुर में भी एक गैंग पकड़ा गया था। इस गैंग को पकड़ाने वाला कानपुर बिधनू इलाके का गुप्ता नाम से चर्चित शख्स होना बताया जाता है। इस गुप्ता का एक साल पहले वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में गुप्ता ने सीओ से लेकर कई अधिकारियों को रुपये देना कबूला था। वीडियो में डीजल खरीद फरोख्त के धंधे की जानकारी दी थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस उसे हाईवे पर फटकने नहीं दे रही थी। उसने दूसरे गैंग की धरपकड़ कराई। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे