उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बरामदे में सो रहे जसवंत यादव (35) की गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने गांव के रहने वाले कल्लू पासवान को जेल भेजा है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कूंधन गांव निवासी जसवंत यादव शराब का लती था।वह 19 अप्रैल की रात दरवाजे पर सो रहा था। सोते समय ही धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस की जांच के दौरान हत्या के पीछे आशनाई वजह सामने आई थी। सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ में गांव के के ही कल्लू पासवान ने हत्या करना कबूल किया। हत्यारोपी ने कबूला कि उसे बहू और जसवंत के बीच अवैध संबंध का शक था। करीब एक हफ्ते से वह तनाव में चल रहा था।उसका बहू से विवाद भी हुआ था। घटना की रात करीब 11 बजे घर से कुल्हाड़ी लेकर जसवंत को मारने निकला था। बरामदे में जसवंत अकेले चारपाई में सो रहा था। सही मौका देखकर गले और शरीर में कई वार किए। घटना के बाद मौके से भाग निकला था दस साल पहले भी एक हत्या के मामले में कल्लू जेल जा चुका है। उसे रायबरेली पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था।ग्रामीणों के बीच कल्लू की दहशत भी व्याप्त है।पुलिस जांच में जुटी है
मामले की छानबीन हो रही हे