फर्रुखाबाद समाचार उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद मे एक महिला समाधान दिवस मे मे तहसील पहुंची सम्पूर्ण समाधान दिवस मे शिकायत कि उसके बाद पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने कि कोशिश कि वहाँ तैनात सिपाही ने जान बचाई फर्रुखाबाद जिले में मोहम्मदाबाद थाने के गांव पिपरगांव निवासी वृद्धा शनिवार दोपहर सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने पहुंची। एसडीएम से वार्ता के बाद सभागार के बाहर गैलरी में शाल के अंदर छिपाई गईं पेट्रोल से भरी बोलत उडे़ल ली।
वहीं, खडे एडीएम के गार्ड प्रवेश कुमार ने महिला के हाथ से बोतल छीन ली और आग लगाने से बचाया। इसके बाद तहसीलदार, एसडीएम, सीओ आदि महिला से वार्ता की। उसने बताया कि गांव में बैनामा की जमीन पर ग्राम प्रधान जबरन सड़क बनाना चाहता है। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस ने महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस मामले की जांच कर रही हे