उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद। तेरहवीं का खाना बनाते वक्त सिलिंडर में लगी आग से दो हलवाई झुलस गए। हरदोई जिले के पाली थाने के गांव रूपापुर निवासी संतोष (35) हलवाई का काम करते हैं। उनके पड़ोस में ही एक तेरहवीं संस्कार था। उसका खाना बनाने के लिए संतोष ने अपने साथी हलवाई तेहरा गांव निवासी महिपाल (35) को बुला लिया। मंगलवार शाम करीब चार बजे रसोई गैस के सिलिंडरों पर खाना बनाया जा रहा था। उसी समय अचानक एक सिलिंडर में आग लग गई। आग ने महिपाल को चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आग लगते ही संतोष ने बुझाने का प्रयास किया, तो वह भी झुलस गया। चीख-पुकार के बाद ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के बाद देर रात लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिपाल का कमर से ऊपर हिस्सा झुलसने से हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे