उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद। गंगा स्नान करते वक्त एक ट्रक चालक गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। चीख-पुकार पर गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला। बेहोशी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पत्नी और बच्चे भी अस्पताल पहुंच गए। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। बरेली निवासी रतन कुमार (32) रेलवे का सामान ढोने वाले ठेकेदार के यहां ट्रक चलाता है। वह मऊदरवाजा थाने के गांव नगला खैरबंद में किराए के मकान में रहता है। शाम के वक्त वह किसी के साथ गंगा स्नान करने पांचाल घाट गया। वहां अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। चीख-पुकार पर गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस से उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पत्नी अनीता अपने दो बच्चों और पड़ोसियों के साथ अस्पताल पहुंचे। अनीता ने बताया कि वह घर से बिना बताए गंगा स्नान करने चले गए। ओर यह हादसा हो गया